Monday 21 October 2013

'रेप' के सवाल में फंसे राहुल गांधी


आश्चर्य करेंगे कि यह कैसे हो गया / राहुल गांधी और रेप? जी हाँ यह सच है / राहुल गांधी ने रेप मामले में एक  सवाल पूछ कर मुसीबत मोल ले ली है/ दरअसल यह सवाल ही इतना बेबुनियाद और छिछोरा था कि  राहुल  की इमेज इससे ज्यादा सुधरी हो, ऐसा नहीं लगता/ भाजपा को मौके की तलाश थी , लिहाजा वो इस मामले को भुनाने में व्यस्त हो गयी है/
बीजेपी नेता प्रभात झा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'राहुल ने शहडोल जिले में कांग्रेस की 17 अक्टूबर को आयोजित रैली को संबोधित करते हुए आदिवासी महिलाओं से पूछा था कि क्या सूबे में बीजेपी के पिछले 10 साल के शासनकाल में उनके साथ रेप हुआ है? कांग्रेस उपाध्यक्ष का महिलाओं से सार्वजनिक तौर पर इस तरह का दुर्भावनापूर्ण सवाल करना घोर आपत्तिजनक है।'
उन्होंने कहा कि वह इस आपत्तिजनक बयान को लेकर मंगलवार 22 अक्टूबर को भोपाल की एक अदालत में राहुल के खिलाफ मानहानि का दावा दायर करेंगे। इसके साथ ही, कांग्रेस उपाध्यक्ष पर अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए अदालत में अलग से शिकायत पेश करेंगे। झा ने कहा, 'राहुल ने रेप पर अपने आपत्तिजनक बयान के जरिए आदिवासियों का जान-बूझकर अपमान किया और इस समुदाय को बीजेपी के खिलाफ भड़काने का प्रयास किया।' 

No comments:

Post a Comment