Monday 21 October 2013

जब मोदी विराम करेंगे , तब सचिन प्रचार करेंगे

खबर गल्ली रिपोर्टर /
ताज्जुब होगा आपको यह सुनकर कि नरेन्द्र मोदी और सचिन के बीच ये कैसा तारतम्य ? दर असल, कांग्रेस रणनीति के मद्देनज़र एक प्रारूप तैयार किया जा रहा है जिसमें प्रचार को लेकर काफी गंभीरता बरती जा रही है/ फिलवक्त मोदी की प्रचार आंधी में कांग्रेस घबराई सी नज़र आती है / पर भाजपा के इस तेवर का उनके पास भी जवाब है / सचिन तेंदुलकर और रेखा को वे तुरुप का इक्का मान रहे हैं/ कांग्रेस अभी उस समय की प्रतीक्षा में है जब भाजपा के सारे स्टार प्रचारक थक हार कर बैठ जाएँ / इसके बाद कांग्रेस अपना दांव खेलने वाली है / वो सचिन तेंदुलकर और रेखा को मैदान में उतार कर वोट मांगती नज़र आयेगी /
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सचिन व रेखा को प्रचारक की भूमिका में उतारने का कांग्रेस ने  जब मन बनाया तो आलाकमान की और से कोइ आदेश नहीं आया / सूत्र बताते हैं की आलाकमान इन दोनों स्टार प्रचारकों को एन वक्त मैदान में उतारेगी / हालांकि एक खबर यह भी है की सचिन प्रचार नहीं करना चाहते / किन्तु वे कांग्रेस आलाकमान की बात भी नहीं टाल  सकते/ लिहाजा आनेवाले दिनों में कांग्रेसी मंच पर इन दोनों को देखे जाने की पूरी संभावनाएं है/ उधर भाजपा खेमे में इन दोनों के मैदान में उतरने को लेकर ज्यादा कोइ समस्या दिखाई नहीं दे रही/ मध्यप्रदेश के एक भाजपा नेता ने कहा भी है की दोनों को प्रचार करना चाहिए, इससे   हमें कोइ अंतर नहीं पडेगा क्योंकि लोगों के सामने सचिन और रेखा भले हों, वे भ्रष्टाचार, घोटालों को थोड़ी भूल सकते/
 छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील शुक्ला ने बताया, 'हमने प्रचार करने वालों को लंबी लिस्ट आलाकमान के पास मंजूरी के लिए भेजी है।' उधर भाजपा के पास भी लम्बी लिस्ट है/इनमें लालकृष्ण आडवाणी, नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नवजोत सिंह सिद्धू, हेमा मालिनी और स्मृति ईरानी प्रमुख हैं। पार्टी के प्रवक्ता रसिक परमार ने बताया, 'हमने इन नेताओं के प्रचार के लिए शेड्यूल बनाकर भेज दिया है और मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।' यानी दोनों ओर मंजूरी की प्रतीक्षा है /  

No comments:

Post a Comment