Tuesday 10 December 2013

मिल गया कांग्रेस को पीम कैंडिडेट ?

 नंदन निलेकणी 
अमिताभ श्रीवास्तव

प्रधानमंत्री टाइप कौन नेता है जिसे कांग्रेस प्रोजेक्ट कर सकती है ? कोइ भी नहीं / जो दीखते हैं उनमें से कोइ एक भी दूध का धुला नहीं दिखता/ लिहाजा सोनिया गांधी दिखने वाले नेताओं में से किसीका नाम चुनने जैसी गलती तो नहीं कर सकती/ फिर कौन? 
राहुल गांधी ? नहीं / कम से कम इस चुनाव में तो नहीं/ माहौल खिलाफ है/ ऐसे में गांधी परिवार पर हार की कोइ आंच उनके कद के लिए भारी पड़  सकती है/ वैसे भी जितने आकलन हो रहे हैं उनमें कांग्रेस की सरकार बनती नहीं दिख रही/ ऐसे में ऐसे किसी नाम को सामने लाया जाए जिसके हारने से कोइ फर्क गांधी परिवार को न पड़े/ यह भी एक राजनीति है और ऐसी राजनीति गांधी परिवार बेहतर तरीके से खेलना जानता है/ उसके सामने इसके अलावा कोई विकल्प भी तो नहीं है/ आप अगर सोचें कि सोनियागाँधी कपिल सिब्बल, चिदंबरम जैसे नेताओं को पीएम पद की उम्मीदवार बना कर चुनाव लड़ना चाहेंगी? तो ऐसा नहीं हो सकता/ इन नेताओं की अपनी छवि लगभग खराब है और मोदी का मुकाबला करना इनके बूते की बात नहीं/ खुद सोनियाइस पद के लिए नामांकित नहीं हो सकती और न ही राहुल को फिलवक्त बने माहौल में बली का बकरा बना सकती हैं/ 
एक खबर के मुताबिक़ सोनिया ने एक ऐसे नेता की पहचान कर ली है जिसे मोदी के खिलाफ पीएम उम्मीदवार घोषित करने में कोई बुराई नहीं होगी/ नंदन निलेकणी / क्या आपने कभी इनका नाम सुना है? नहीं न/ यही वजह है कि कांग्रेस नंदन के नाम पर गम्भीरता से सोच सकती है/ हालांकि नंदन निलेकणी ने ऐसी किसी भी बात से साफ़ इंकार किया है किन्तु अपने चुनाव लड़ने की बात पर किसी प्रकार की ना नुकुर उनके मुंह से सुनने को नहीं मिलती/ यानी समझा सकता है कि सोनिया गांधी नंदन निलेकणी को सामने लेकर आ सकती है/ नंदन को सामने लाने के पीछे भी ठोस कारण है/ वे साफ़ छवि वाले इंसान है/ बिजनेस से सम्बंधित unkee पकड़ मजबूत है/ इनफ़ोसिस के संस्थापक के रूप में उन्हें देखा जाता है/ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी उनकी छवि बेहतर है/ उम्र के लिहाज से भी वे बिलकुल फिट केंडिडेट माने जा सकते हैं/ नंदन आई आई टी से हैं और युवाओं के लिए सम्भव है वे नई किरण के रूप में निखर कर सामने आयें/ बेंगलूर से वे लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे  हैं/ मगर अभी खुद को प्रचारित करने के मूड में नहीं दीखते/  निलेकणी की एक विशेषता और है वे मधुर स्वभाव के और सबके साथ मिलनसार हो जाने वाले इंसान है/ मेहनती और कर्तव्य निष्ठ नंदन ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति दिखाई देते हैं जिनके नाम पर अगर कांग्रेस राजी हो जाती है तो कोइ अप्रत्याक्षित फैसला नहीं माना जा सकता क्योंकि कांग्रेस को आज सबसे बड़ी जरुरत इसी बात की है कि उसे लोगों के सामने एक साफ़-सुथरी छवि वाला नेता लाना है/ सम्भव है नंदन ही हों कांग्रेस की ओर से पीएम  उम्मीदवार? 

No comments:

Post a Comment